मेरठ (ब्यूरो)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ सम्भागीय परिवहन कार्यालय में किया गया। इस दौरान सभी को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया। इसका शुभारम्भ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा ने किया। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को जानने एवं उन्हें अपनी दिनचर्या में अमल करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हेल्मेट और सीट बेल्ट लगाएं
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) ब्रिजेश सिंह ने सभी को दुपहिया वाहन पर हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने तथा सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी आलोक सिसौदिया ने सभी को स्वयं और अपने परिवार सहित सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई
इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजकुमार सिंह ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर होने वाले जुर्माने के विषय में बताया और सभी को नियमों का पालन करने की सीख दी। संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले नेक आदमी (गुड सेमेरिटन) के विषय में बताया एवं साथ ही उन्हें मिलने वाली सम्मानित धनराशि के बारे में बताया।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कुलदीप सिंह, यात्रीकर अधिकारी कृष्ण घनश्याम संजय, प्रीति पाण्डेय, यात्रीकर अधिकारी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) राहुल शर्मा, सतेन्द्र कुमार राय, यातायात निरीक्षक जगदीश सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, भैंसाली डिपो अमित नागर, अध्यक्ष मिशिका सोसाईटी, अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे।