- आपसी विवाद के चलते आमने-सामने आए कर्मचारी

- दोनों गुटों ने एक दूसरे पर आरोप लगा दी थाने में तहरीर

Meerut: मेडिकल में कर्मचारियों के दो गुट गुरुवार को आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। साथ ही दोनों ही गुटों ने प्रिंसिपल का घेराव किया। प्रिंसिपल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों गुटों के सदस्यों से बात की।

पहले गुट का तर्क

मेडिकल कर्मचारी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया कि गुरुवार के वे आम बैठक कर रहे थे। जिसमें उन्होंने लखनऊ शासन और मेडिकल प्रशासन से संविदा पर कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी देने, कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यालय को डवलप करने की मांग की थी। इसी बीच फार्मसिस्ट जोगिन्द्र साथियों के साथ हथियार लेकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उनके महामंत्री एमके शुक्ला को बंधक बना लिया।

दूसरे गुट का तर्क

चीफ फार्मसिस्ट जोगिन्द्र ने बताया कि गुरुवार को करीब दस बजे विपिन त्यागी अपने साथियों के साथ मेरे कार्यालय औषधि भंडार पर आए। उसके बाद मुझे गंदी गालियां देने के साथ मेरे साथ हाथापाई की। फिर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।

किया घेराव

इसके बाद दोनों ही गुट प्रिंसिपल ऑफिस पहुंच गए और कार्यालय का घेराव कर दिया। बामुश्किल समझाने पर मामला शांत हुआ।

वर्जन

कर्मचारियों का आपसी विवाद है। जिसके चलते दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।

डॉ। केके गुप्ता, प्रिंसिपल मेडिकल कालेज