- अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाई टीम

Meerut । कैंट बोर्ड लोगों की समस्या का निदान करने के लिए व्हॉट्सएप का सहारा लेगा। व्हॉट्सएप के माध्यम से आनी वाली समस्या को तत्काल निदान कर मैसेज किया जाएगा।

सोमवार को जारी होगा नंबर

कैंट बोर्ड व्हॉट्सएप के लिए सोमवार को अपना एक नंबर जारी करेगा। नंबर जारी कर लोगों को सूचित किया जाएगा। उसी नंबर पर आनी वाली समस्याओं को निदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण फैसले

- 7 दिन का अल्टीमेटम

कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण करने वाले, सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।

-सीईओ ने निर्देश जारी किए हैं कि जो भी अवैध निर्माण ध्वस्त किया जाएगा। उसका सारा खर्चा संबंधित मालिक से वसूल किया जाएगा।

-अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सिविल नियम 2006 के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

- कार्रवाई के लिए सीईओ ने सीईई अनुज सिंह, एई पीयूष गौतम तथा रमेश के नेतृत्व में टीम गठित की है।

व्हॉट्सएप के माध्यम से लोगों की समस्या का निदान किया जाएगा। वहीं अवैध निर्माण के खिलाफ टीम का गठन किया किया है।

राजीव श्रीवास्तव सीईओ कैंट बोर्ड