मेरठ (ब्यूरो)। Sawan 2023: हिंदू धर्म में सावन माह का अधिक महत्व होता है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन माह में विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाती है। सावन में सूर्य देव कर्क राशि में विराजमान होंगे। ज्योतिषों के अनुसार सावन माह में विशेष तौर पर पांच राशियों पर सूर्य देव की कृपा रहेगी। ज्योतिष डॉ। अनुराधा गोयल के अनुसार सावन में इसबार आठ सोमवार पड़ रहे है। जिसकी शुरूआत चार जुलाई से है और सावन 31 अगस्त को समाप्त है।

इन राशियों पर विशेष कृपा :-


वृष राशि
कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, आपके द्वारा किए कार्यो की सराहना होगी।

मिथुन राशि
लेने देन के लिए शुभ है
इस समय निवेश में फायदा होगा
धन लाभ होगा जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
नौकरी व व्यापारी में तरक्की के योग

कन्या राशि
धन-लाभ होगा
नौकरी व्यापार के लिए समय वरदान से कम नहीं
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, उच्च अधिकारियों के साथ मधुर संबंध होंगे।

तुला राशि
यह गोचर आपके जीवन में खुशियां व तरक्की लेकर आएगा
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शुभ है
दांपत्य जीवन में खुशियां होगी।

मीन राशि
इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए शुभ है
मेहनत का फल मिलेगा, सफलता मिलेगी।
परिवारिक जीवन सुखद होगा।

सावन में इस बार आठ सोमवार
सावन के सोमवार के व्रत का खास महत्व माना गया है। पंडित श्रीधर त्रिपाठी के अनुसार हर साल 4 या 5 सावन के सोमवार के व्रत होते हैं। लेकिन इस बार सावन के सोमवार 4 या 5 नहीं, बल्कि 8 होंगे। 4 सोमवार जुलाई में होंगे। 4 अगस्त के महीने में पड़ेंगे। ये सोमवार 10, 17, 24 और 31 जुलाई को और 7, 14, 21 और 28 अगस्त को पड़ेंगे।