मेरठ ब्यूरो। शोभित विश्वविद्यालय की एंटरप्रेन्योरशिप सेल की ओर से शैक्षणिक विजिट आयोजित की गई। इसके तहत छात्रों ने बीती 13 से 15 अक्टूबर तक आईआईटी कानपुर ई-समिट 2023 में पार्टिसिपेट किया। इस कार्यक्रम में उद्यमियों, अनुभवी पेशेवरों और विविध पृष्ठभूमि के रचनात्मक विचारकों ने पार्टिसिपेट किया था। इस दौरान स्टूडेंट्स ने टैलेंट का प्रदर्शन किया। एमयूसी में अमन, अभिषेक, श्रुति, आर्यन वहीं, फोटोग्राफी में शुभम, बिजनेस आइडिया प्रजेंटेंशन में तृप्ति अनुज रेशव का चयन हुआ। इस विजिट का मार्गदर्शन नवनीश त्यागी ने किया।
स्टूडेंट्स को टिप्स दीं
शिखर सम्मेलन की शुरूआत प्रेरणादायक उद्घाटन समारोह के साथ हुई। इस दौरान उद्यमियों ने नवाचार के बारे में चर्चा की। विविध पैनल चर्चाओं में निरंतर सीखने और नेटवर्किंग पर जोर दिया गया। दूसरे दिन व्यवहारिक कार्यशालाएं हुई। वहीं, तीसरे दिन स्टार्टअप जगत की प्रभावशाली हस्तियों से बातचीत की गई। इस मौके पर कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र और कुलपति प्रो। जयानंद ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।