मेरठ (ब्यूरो)। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधन में पांच दिवसीय हेल्थ अवेयरनेस वीक का समापन मंगलवार को हुआ। इस हेल्थ अवेयरनेस वीक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी, पोस्टर प्रदर्शनी, नशा मुक्त भारत एवं भ्रूण हत्या निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने मिलकर स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आज अंत्योदय तक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पहुंच स्थापित हो चुकी है।

स्वास्थ्य सेवा की दी जानकारी
समापन समारोह का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, डीन एकेडमिक डॉ। संजीव भट्, अभिनव गिरि, मेजर डॉ। विनय कुमार, कर्नल डॉ। अतुल वर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर डॉ। सुधीर गिरि ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हमें जागरूक होने की आवश्यकता है। आजकल सरकार की ओर से शुरू की गई स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हो चुकी है, हमें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए युवाओं को जोडऩे का प्रयास करना होगा। उनको समझाना होगा कि अपने आसपास के लोगों को इन सेवाओं को जानकारी दें। स्टूडेंट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वह गांव-गांव में जाकर लोगों को विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबर से परिचित कराएं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स की टोलियां तैयार की जाएंगी, जो इस कार्य को करेंगी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, डॉ। आईबी राजू, प्रभारी कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पांडेय, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह, डॉ। बीएस त्यागी, डॉ। मोहसिन बिलाल, डॉ। सीमा गुप्ता, डॉ। शालिनी गुप्ता, डॉ। राहुल शर्मा, डॉ। प्रतीक बाजवा, डॉ। अम्रितेश, डॉ। कुलकर्णी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।