मेरठ (ब्यूरो)। सिटी स्टेशन पर लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई करीब 3 करोड़ 61 लाख की आधुनिक मशीनें आज की डेट में सिर्फ शोपीस बनकर रह गई हैैं। चाहें वाटर एटीएम हों या टिकट वेंडिंग मशीन, हेल्थ एटीएम हों या लिफ्ट और एस्क्लेटर। ये मशीनें कब लगी शायद कम लोग जानते होंगे लेकिन ये वार्किंग नहीं हैं, ये सब जानते हैैं। मगर अपडेट यह है कि इस बार सिटी स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकेलिए करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैैं।

तैयार हो रही फिजिबिलिटी रिपोर्ट
नई योजना के तहत मुख्य बिल्डिंग से लेकर प्लेटफार्म तक को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। वहीं यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में एयरपोर्ट की तर्ज पर लांच, कॉनकार्स जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। स्टेशन पर एंट्री से लेकर एग्जिट तक के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी ताकि सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन परिसर पूरी तरह सुरक्षित रहे। इसके लिए दिल्ली मुख्यालय से आई टीम ने निरीक्षण करने के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है।

अप्रैल माह से शुरुआत
सिटी रेलवे स्टेशन पर रोजाना 8 से 10 हजार दैनिक यात्रियों का आवागमन होता है। इनमें दिल्ली, गजियाबाद, सहारनपुर और देहरादून जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए फुटओवर ब्रिज की जगह कॉनकोर्स, टिकट वेडिंग मशीन, हेल्थ एटीएम, वाईफाई, कैंटीन जैसी व्यवस्थाओं को अपडेट करने की तैयारी भी की जा रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अप्रैल माह में यह प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है।

कॉनकोर्स की सुविधा मिलेगी
सिटी स्टेशन की मुख्य इमारत, टिकट काउंटर्स, ऑफिस और प्लेटफार्म के अपडेट के साथ ही स्टेशन परिसर में कॉनकोर्स की सुविधा यात्रियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। अब तक यह सुविधा दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े स्टेशनों पर ही उपलब्ध है। इससे न सिर्फ यात्री प्लेटफार्म पर आसानी से आवागमन कर सकेंगे बल्कि खानपान व जरूरी सामान भी खरीद सकेंगे। दरअसल, कॉनकोर्स एक तरह का फुटओवर ब्रिज होता है जो कि एक कवर्ड गैलरी की तरह बना कॉरिडोर होता है। इसमें खानपान और जरूरी सामान के स्टॉल लगे होंगे यानि अपना प्लेटफार्म बदलने के साथ-साथ यात्री किताबें, खानपान या अन्य सामान भी खरीद सकेंगे। साथ ही स्टेशन परिसर में लगी एस्क्लेटर को कॉनकोर्स पर आने-जाने के लिए जोड़ा जाएगा।

एयरपोर्ट की तर्ज पर लांज
सिटी स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को लांज की सुविधा मिलेगा। यहां टिकट विंडों के पास लांज बनेगा, जहां यात्रियों के लिए न सिर्फ ट्रेन के इंतजार में बैठने का इंतजाम होगा बल्कि यात्री पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। ये सुविधा यात्रियों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के जरिए मिल सकेगी। इसके अलावा साधारण व एससी वेटिंग रूम तैयार किए जाएंगे। साथ ही प्लेटफार्मों का साइज बढ़ाया जाएगा और मार्बल से पूरी तरह कवर किया जाएगा।

स्टेशन के नव-निर्माण के लिए दिल्ली से आई इंजीनियरों की टीम निरीक्षण कर चुकी है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई जा रही है, जो उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद जल्द काम शुरू होने की संभावना है। इसके तहत स्टेशन की पुरानी सुविधाओं को भी अपडेट किया जाएगा।
आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक