टोबैको की लत यूथ में बढ़ रहा है। साथ ही बढ़ रही है इसकी वजह से होने वाली मौतों की संख्या, लेकिन टोबेको के हार्मफुल इफेक्ट्स के बाद भी लोग इसे कंज्यूम करते हैं। इस बात को नजरअंदाज करते हुए कि वो अपनी जान के साथ ही अपने पास के लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। एक सर्वे के मुताबिक 14 परसेंट की दर से युवाओं में टोबेको यूज बढ़ रहा है। इससे चिंतित सीबीएसई ने बच्चों को टोबेको से दूर रहने की शपथ दिलाने की फैसला किया है। ये शपथ सभी स्कूलों में दिलाई जाएगी।

बढ़ रही खपत

बोर्ड ने इस बारे में गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि टोबेको के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। ये वो लोग होते हैं जिनकी जान बचाई जा सकती थी। दुनिया भर में भारत टोबेको प्रोडक्ट प्रोड्यूस करने में सेकेंड नंबर पर है। नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे में पाया गया है कि इंडिया में मेल में 57 परसेंट की दर से टोबेको का यूज बढ़ रहा है, वहीं फिमेल में 10.9 परसेंट की दर से टोबेको यूज बढ़ रहा है।

होता है कैंसर

ग्लोबल यूथ टोबेको सर्वे में पाया गया है कि 13 से 15 साल की उम्र के 14 परसेंट बच्चे टोबेको प्रोडक्ट को यूज कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 2030 तक दुनिया भर में टोबेको के कारण मरने वालों की संख्या 10 मीलियन हो जाएगी। इनमें से 70 परसेंट मौतें विकासशील देशों में होती हैं। टोबेको के कारण ही 40 परसेंट हेल्थ प्रॉब्लम होती हैं, जबकि कैैंसर के 50 परसेंट मामलों टोबेको के चलते ही होते हैं।

दिलाएं शपथ

इन सभी आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोबेको कितना घातक होता है। इसी वजह से सीबीएसई बोर्ड ने अपने स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए सभी बच्चों को टोबेको से दूर रहने की सलाह दी है। इतना ही नहीं। बोर्ड ने एंटी टोबेको प्लेज भी तैयार करके ऑनलाइन अपलोड की है। ये प्लेज 12 से 16 साल तक की उम्र के स्टूडेंट्स की एंटी टोबेको एसेंबली में दिलाई जाएगी।

ये होता है सिगरेट में

अमोनिया - घरेलू क्लीनर्स में इनका यूज होता है।

कार्बन मोनोऑक्साइड - कार से निकलने वाली एक जहरीली गैस

फॉर्माडिहाइड - डेड बाडी को प्रीजर्व करने के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल।

मेंथोल - रॉकेट फ्यूल में इनका यूज होता है।

टार - सडक़ बनाने में यूज होने वाला मैटिरियल।

एसीटॉन - नेल पॉलिश रिमूवर में यूज होने वाला केमिकल।

ऑर्सेनिक एंड केनिड - लीथल पॉयजन

ब्यूटेन - गैस लाइटर में यूज होने वाला फ्लूइड।

केडमियम - कार बैट्रीज में यूज होने वाला मैटिरियल।

निकोटीन एंड डीडीटी - कीट नाशक में यूज होने वाला केमिकल।

'टोबेको यूज से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है। सिगरेट स्मोकिंग के दौरान आस-पास के लोगों को ज्यादा नुकसान होता है। कभी टोबेको प्रोडक्ट यूज नहीं करने चाहिए। ये लांग टर्म में बॉडी पर एडवर्स इफेक्ट डालते हैं। बच्चों को तो टोबेको से दूर ही रखना चाहिए।

डॉ। विरोत्तम तोमर, ब्रोंकोस्कोपिस्ट

ये सीबीएसई का बहुत ही अच्छा कदम है। हमारे स्कूल में पहले भी इस बारे में रैली निकाली गई थी। टोबेको के बारे में बच्चों को जागरूक करना होगा। छुपाने से उत्सुकता बढ़ती है। बच्चों से इसकी बुराइयों के बारे में खुल कर बात करें। स्कूलों को इसे पाजिटिवली लें और इसे इंप्लीमेंट करे।

रीता गुप्ता, प्रिंसीपल आर्मी स्कूल

National News inextlive from India News Desk