मेरठ (ब्यूरो)। इस संबंध में पहले मेरठ मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक राधा गोविंद मंडप में मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने करते हुए कहा कि 15 नवंबर को युवती की हत्या के बाद रेड कारपेट मंडप के संचालक अंशुल गोयल को बुरी तरह पीटा गया, जिसमें उनके सिर पर 15 टांके आए। मौका-ए-वारदात से पुलिस द्वारा संचालक अंशुल को एसडीएस ग्लोबल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया।

एडीजी को दिया ज्ञापन
जबकि बुधवार को एसएसपी मेरठ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि मृतका के मौसेरे भाई को इस हत्या के मामले में किया जा चुका है। इसके बाद मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी एडीजी मेरठ जोन राजीव सबरवाल से उनके दफ्तर जाकर मिले। एडीजी को संपूर्ण केस के बारे में जानकारी देते हुए मंडप पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीजी को दिया।

मंडप पदाधिकारियों की मांगें
मंडप की सील को तुरंत खोला जाए और बहुत आवश्यकता होने पर जिस कमरे में लड़की की हत्या हुई थी उस कमरे को सील किया जा सकता है। ताकि मंडप में बुक बाकी शादी के प्रोग्राम बुकिंग के अनुसार किए जा सके।

मंडप के संचालक अंशुल को क्लीन चिट दी जाए और उनके पास तैनात पुलिसकर्मी अस्पताल से तुरंत हटाया जाए।

रेड कारपेट मंडप के संचालक अंशुल के ऊपर हमला करने वालो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर सजा दिलाई जाए।

थाना भावनपुर में रेड कारपेट मंडप के मैनेजर को 15 नवंबर की रात्रि से बंद किया हुआ है उसको तुरंत छोड़ा जाए।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, रानू सत्संगी, पार्षद अंशुल गुप्ता, अंकुर गोयल सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।