देहरादून स्टेशन के री-मॉडलिंग के चलते तीन माह से बंद था संचालन

Meerut । देहरादून में री मॉडलिंग के चलते पिछले तीन माह से बंद मेरठ से देहरादून जाने वाले ट्रेनों का सफर शनिवार से शुरु हो जाएगा। इसमें योगा एक्सप्रेस समेत बांद्रा-देहरादून, अहमदाबाद-हरिद्वार जैसी कई प्रमुख ट्रेन शामिल हैं। री-मॉडलिंग कार्य के चलते गत वर्ष 10 नवंबर से इस ट्रेक पर ट्रेनों का आवागमन बंद था। इससे हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था।

इन ट्रेनों का शुरु हुआ संचालन-

- हरिद्वार मेल हरिद्वार तक जाएगी

- अहमदाबाद मेल, हरिद्वार से चलेगी

- बांद्रा टर्मिनस से देहरादून एक्सप्रेस वाया मेरठ होते हुए देहरादून जाएगी

- देहरादून से नई दिल्ली शताब्दी देहरादून के लिए चलेगी

- शताब्दी नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली देहरादून तक जाएगी

- देहरादून - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस देहरादून से चलेगी

निर्माण कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया इसके बाद देहरादून के लिए ट्रेनों का संचालन शुरु हो गया है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक