- एनएसए समेत कई गंभीर मुकदमे हैं दर्ज

- कोर्ट की तरफ से जारी हो चुका है गैर जमानती वारंट

Meerut: जीआरपी मेरठ ने सिटी स्टेशन से दो शातिर बदमाशों को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के साथ दबोचा है। दोनों बदमाशों को लूट, हत्या, समेत कई मुकदमें दर्ज हैं और कोर्ट की तरफ से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। इन बदमाशों ने ट्रेन में चोरी और जेब काटने जैसी घटनाओं से यात्रियों ने नाक में दम कर रखा था। काफी समय से जीआरपी को इन दोनों की तलाश थी।

ट्रेनों में करते थे चोरी

मुखबिर की सूचना पर जीआरपी एसओ अशोक कुमार वर्मा और दरोगा कृष्ण कुमार सिंह की टीम ने स्टेशन से वाहिद उर्फ तमंचा पुत्र अलाउद्दीन निवासी जानी को पांच किलो ग्राम अफीम के साथ और जुनैद पुत्र निसार निवासी नीचा सद्दीक, लिसाड़ी गेट को तीन किलोग्राम अफीम के साथ दबोचा।

सभी शातिर अपराधी

एसओ ने बताया कि ये दोनों शातिर अपराधी हैं। वाजिद उर्फ तमंचा पर बलात्कार, एनएसए, लूट, डकैती, एनडीपीएस, आ‌र्म्स एक्ट समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आधा दर्जन मुकदमों में गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। वहीं जुनैद पर तमाम मुकदमों के तहत गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।