छांट रहा है फॉर्म

सीसीएसयू में इस समय यूजीसी नेट के फॉर्म की छंटाई चल रही है.  इस सेंटर पर करीब पंद्रह हजार आवेदन पत्र पहुंच चुके हैं। इन आवेदनों में ऐसे बहुत से आवेदन हैं, जो दूसरे सेंटर्स पर जाने चाहिए थे। कैंडीडेट्स ने दूसरे यूनिवर्सिटी के सेंटर्स को फिल कर दिया, लेकिन डाक रजिस्ट्री सीसीएसयू के नाम पर कर दी। यूनिवर्सिटी ने इन सभी फॉर्म को एकत्रित करके संबंधित सेंटर्स में भेजने शुरू कर दिए हैं।

यहां भेजे फॉर्म

बुधवार को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, दिल्ली, सिक्किम यूनिवर्सिटी, रोहतक यूनिवर्सिटी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, आगरा यूनिवर्सिटी, देहरादून यूनिवर्सिटी, कालीकट, लखनऊ यूनिवर्सिटी सेंटर्स के फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया। इसी तरह के कई कैंडीडेट्स ने दो-दो फॉर्म भेजे हैं। जिन्हें इसकी सूचना दी जा रही है।

स्टूडेंट्स का मेला

29 दिसंबर को यूजीसी नेट की परीक्षा है। नेट में इस साल 14917 अभ्यर्थी बैठेंगे। इसी दिन एसएससी की परीक्षा भी प्रस्तावित है। ऐसे में शहर में परीक्षा के दौरान काफी हुजूम जुटने की संभावना है।

'सीसीएसयू सेंटर से 48 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए सेंटर चिन्हित किए जा रहे हैं, जल्द ही सभी सेंटर फाइनल कर लिए जाएंगे.'

- प्रो। अर्चना शर्मा, समन्वयक, यूजीसी नेट

National News inextlive from India News Desk