यह था मामला

परतापुर एरिया में 18 जनवरी को गांव ततीना के जंगल में जन लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख 49 हजार रुपए लूट लिए थे। लूट के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। आखिरकार मुखबिर की सूचना मिल गई कि इस लूट को अंजाम देने वाले बदमाश गूमी चौराहे के पास लूट की दूसरी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। परतापुर पुलिस टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ को पहुंच गई। जहां मौके से दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।

ये हैं बदमाश

पकड़े गए आरोपियों में परतापुर के ततीना गांव का मनोज और बॉबी उर्फ हरेंद्र शामिल हैं। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुए। इनके फरार साथियों में जाहिदपुर खरखौदा का अकबर पुत्र मुजफ्फर अली और परतापुर में ततीना का सलीम उर्फ सल्ली पुत्र अजीजुद्दीन है। पुलिस ने पूछताछ के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों से लूटी गए रुपयों में से चालीस हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पकड़े गए बदमाश मनोज ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों को लूट की सलाह ततीना में आशिया उर्फ आयशा उर्फ भुट्टन पत्नी शमशुद्दीन उर्फ भुट्टो ने दी थी।

महिला के पास ही बांटे पैसे

इसके साथ ही आशिया के घर बैठकर लूट की योजना तैयार हुई। एजेंट के पैसे लेने आने का दिन पहले से ही निश्चित था। इसके बारे में आयशा ने सभी को बताया था। प्लानिंग के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम दिया और सीधे आयशा के घर पहुंचे। जहां लूटा गया रुपया आशया के साथ मिलकर बांटा। इसके बाद बैग और लूटा गया मोबाइल फेंक दिया गया। अब दुबारा दूसरी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।

"ये सभी शातिर बदमाश हैं। जिनको लूट करने से पहले पकड़ लिया गया। इनके पास से हथियार और एजेंट से लूटे गए रुपए बरामद हुए हैं। इनके फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी."

- ओंकार सिंह, एसएसपी