Hastinapur: विश्व योग दिवस के अवसर पर श्री आत्मानंद जैन हायर सैकेंड्री स्कूल मे चल रहे सात दिवसीय आर्यवीर चरित्र निर्माण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर मे आर्यवीर दल के बच्चों ने पीटी , सूर्य नमस्कार, कराटे, लाठी, भाला, तलवार, योगासन, स्तूप, आदि का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा दिया गया। वही आर्यवीर दल के प्रशिक्षणाíथयों ने भी लाठी, भाला, तलवार आदि के हैरतंगेज करतब दिखाकर सभी का मन मोह लिया।

100 ने लिया भाग

जिला संचालक जिले सिंह ने बताया कि इस आर्यवीर चरित्र निर्माण शिविर में 100 प्रशिक्षणाíथयों ने भाग लिया उन्होने वहां मौजूद लोगो से अपेक्षा की कि वे अपने बच्चों को शिविर मे अवश्य भेंजे। शिविर संरक्षक विधासागर ने बच्चों को शिविर के माध्यम से मिली शिक्षा को जीवन मे अवतरित कर चरित्र निर्माण करने की प्रेरणा दी। कंवर पाल, सोमपाल शास्त्री, रविश व डॉ। सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि शिविर के माध्यम से बच्चों को बौद्विक, अनुशासन, सेवा आदि का ज्ञान प्राप्त होता है शिविर मे प्रक्षिणाíथयों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता सौदान सिहं ने की। पूर्व चैयरमेन अरुण कुमार हरेंद्र आर्य, धर्मेद आर्य, विनय आर्य, संतकुमार भारती, महेंद्र जैन मौजूद रहे।