वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम देश को समर्पित किया थाभव्य-नव्य स्वरूप सामने आते ही बनारस ही पूरे देश से दर्शनार्थियों की भीड़ धाम में उडऩे लगीआम दिनों की अपेक्षा शनिवार व रविवार को अप्रत्याशित भीड़ होती हैलोकार्पण के बाद अभी तक 21 संडे तक यही हाल रहा, लेकिन यह सिलसिला 22वें रविवार को टूट गयाज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के चलते रविवार सुबह से ही मंदिर से भीड़ गायब थीसर्वे के कारण गेट नंबर चार बंद थाअन्य प्रवेश द्वार से दो-चार की संख्या में दर्शनार्थी मंदिर में प्रवेश कर रहे थे.

महाशिवरात्रि पर रिकार्ड श्रद्धालु

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही लगातार श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैंलोकार्पण से 31 दिसंबर 2021 तक करीब 14 लाख श्रद्धालु धाम में पहुंचे थे, लेकिन 2022 शुरू होते ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमडऩे लगानए साल के पहले सप्ताह में 20 लाख से श्रद्धालुओं ने महादेव के दर पर शीश नवाया थामहाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम में अब तक रिकार्ड 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई थी.

कमिश्नर को करनी पड़ी थी अपील

धाम का नया भव्य स्वरूप सामने आने के बाद अचानक दर्शनार्थियों की संख्या कई गुना बढ़ गई थीनये साल पर अपार भीड़ के चलते शहर की सारी व्यवस्था चरमरा गईजगह-जगह जाम से हर कोई परेशान थाइससे निजात के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से दोपहर दो बजे के बाद दर्शन के लिए विश्वनाथ धाम में आने की अपील की थीसाथ ही मंदिर के रास्ते में वाहन न लाने और निर्धारित स्थान पर पार्किंग का आग्रह किया था.