- दो भाइयों को 14 दिनों तक हथकड़ी लगाकर हिरासत में रखने के मामले में गुरुवार को एसएसपी तक नहीं पहुंची जांच रिपोर्ट

-जांच अधिकारी एसपी क्राइम ने इंस्पेक्टर कैंट के बयान न देने की कही बात

-इंस्पेक्टर रतन सिंह के खिलाफ अधिकारियों तक पहुंची एक और शिकायत

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दो सगे भाइयों को 14 दिनों तक हथकड़ी लगाकर हिरासत में रखने के मामले में इंस्पेक्टर कैंट रतन सिंह यादव के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट गुरुवार को एसएसपी तक नहीं पहुंच सकी। इसकी वजह इंस्पेक्टर कैंट का बयान से बचना है। सोर्सेज के मुताबिक कैंट इंस्पेक्टर को जांच अधिकारी एसपी क्राइम त्रिभुवन सिंह ने बयान देने के लिए बुलाया लेकिन वो खुद को बिजी बताकर बयान देने पहुंचे ही नहीं। जिसके कारण जांच पूरी नहीं हो पायी है। इस बाबत देर शाम एसपी क्राइम ने एसएसपी के बंगले पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और मामले की जांच को किस ढंग से आगे बढ़ाया जाये इसपर चर्चा की। एसएसपी ने गुरुवार तक जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।

नई शिकायत अधिकारियों से

रतन सिंह के खिलाफ एक नयी शिकायत सामने आयी है। शिकायतकर्ता ने डाक के जरिए अधिकारियों को भेजे गए लेटर में आरोप लगाया कि जुलाई माह में चेतंगज थाने पर जब इंसपेक्टर रतन सिंह तैनात थे तो एक स्कूल के ऑफिस में लूट हुई थी। जिसके बाद बदमाश सनी का कबीरचौरा पर एनकाउंटर हुआ। इस दौरान उन्होंने एक कारोबारी को इस लूटकांड में शामिल होने की बात कहते हुए छह दिन तक थाने पर बैठाये रखा और लाखों रुपये की वसूले। हालांकि इस बारे में कोई अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।