- तेजाब हमले की पीडि़ता को दिल्ली से भेजा गया रुस

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

लंका में एक पेइंग गेस्ट हाउस में एसिड अटैक की शिकार 23 वर्षीय डार्या यूरिवा को उसके देश रूस भेज दिया गया है। रूसी दूतावास के निर्देश पर पीडि़ता को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग से रेफर कर रूस भेजा गया। तेजाब हमले में झुलसने के बाद उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। जहां उसे सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग के आइसीयू में भर्ती किया गया था। सफदरजंग अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि वह 45 फीसद तक झुलस चुकी है। उसका चेहरा और आंखें भी प्रभावित हुई हैं। बायीं आंख की रोशनी चली गई है, जबकि दायीं आंख पर भी इफेक्ट है। जांच के बाद उसकी हालत को देखते हुए रूसी दूतावास ने उसे रूस भेजने का फैसला किया। घटना के बाद उसके माता-पिता भी चाहते थे कि डार्या वापस रूस आ जाए। इसके लिए उन्होंने दूतावास से संपर्क किया था। रविवार की रात एक बजे उसे सफदरजंग अस्पताल से एंबुलेंस में आइजीआई एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से सुबह पांच बजे की फ्लाइट से वह रुस को रवाना हो गई।