-काशी विद्यापीठ में स्कॉलरशिप के आवेदन को लेकर प्रिंसिपल्स की हुई मीटिंग में लिया गया फैसला

VARANASI

स्कॉलरशिप के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड नहीं होगा वह स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। सेशन ख्0क्म्-क्7 में स्कॉलरशिप व फीस रिम्बर्समेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन पहली जुलाई से भरे जाएंगे। इसकी जानकारी देने के लिए सोमवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एफिलिएटेड कॉलेजेज के प्रिंसिपल की मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरबी यादव ने बताया कि अब आधार कार्ड के नंबर के बिना आवेदन ही रजिस्टर्ड नहीं होंगे। वहीं प्रिंसिपल व नोडल ऑफिसर्स को फॉर्म का वेरीफिकेशन करना होगा। इसके लिए सभी प्राचार्यो व नोडल अधिकारियों से डिजिटल सिग्नेचर अनिवार्य रूप से बनवाने का निर्देश दिया गया है। मीटिंग में क्षेत्रीय उच्च अधिकारी केके तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित म्0 कॉलेजेज के प्रिंसिपल्स व रिप्रेजेंटेटिव प्रेजेंट रहे।