उदय प्रताप महाविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को पीजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। प्राचार्य डा। जीएस राठौर ने बताया कि दाखिले की तिथि कालेज की वेबसाइट पर भी अपलोड है। मुख्य व प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय पर विभागाध्यक्ष से संपर्क कर संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला 27 नवंबर से होगा। स्नातकोत्तर में पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसि¨लग 27 व 28 नवंबर को होगी। पहले दिन मुख्य सूची व दूसरे दिन प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे विभागों में बुलाया गया है।

इनमें 27 व 28 नवंबर को

होगा एडमिशन : एमएससी (भौतिकी,रसायन, वनस्पति, जंतु, कृषि) व एमए/एमएससी (गणित) व एमकाम।

इनमें 27 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा दाखिला : एमए (¨हदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, प्राचीन इतिहास, राजनीति शास्त्र) व एमए/ एमएससी (सांख्यिकी)।

इन प्रमाणपत्रों को लाना होगा अनिवार्य

-समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल कापी।

-टीसी, माइग्रेशन, चरित्र व जाति प्रमाण पत्र।

-एक अगस्त 2017 के बाद का जारी पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र ही होगा मान्य।