- शासन के निर्देश पर खाद की दर्जनों दुकानों पर हुई छापेमारी, पांच दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

खाद की कालाबाजारी, मिलावट, निर्धारित मूल्य से अधिक रेट लेने आदि की शिकायतों को देखते हुए शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने जिले में दर्जनों उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान राजातालाब में चार दुकानों के विक्रेता दुकान छोड़कर भाग गए। सर्वोत्तम खाद भंडार, ओम फर्टिलाइजर, सर्वोत्तम बीज, उर्वरक केंद्र व आकाश फर्टिलाइजर एजेंसी राजातालाब शामिल है। छापेमारी के लिए गठित टीम में शामिल अपर जिला कृषि अधिकारी बीएन राय व एआर कोऑपरेटिव सुभाष सिंह ने इन दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की है।

नमूने मिले गड़बड़

दूसरी टीम भूमि सरंक्षण अधिकारी कुलदीप मिश्र व जिला अल्प बचत अधिकारी शिवपूजन सिंह की अगुआई में हरहुआ, पिंडरा बड़ागांव ब्लॉक के 19 दुकानों पर दबिश दी। इस दौरान आठ नमूने लिए और किसान भंडार बसनी, बड़ागांव की एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्या, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव के नेतृत्व में तीसरी टीम ने चोलापुर, चिरईगांव ब्लॉक के 17 दुकानों की जांच की। सात नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने तीन टीमें गठित की थी। टीम द्वारा लिए गए नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। गड़बड़ी मिली तो विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही पांच दुकानों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है। विक्रेताओं के जवाब संतोषजनक नहीं मिले तो लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।