-काशी विद्यापीठ में दागी कॉलेजेज पर फाइन का मामला

-कार्यवृत्ति के अभाव में अब तक नहीं दी जा सकी नोटिस

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की परीक्षा समिति ने फाइन न जमा करने वाले नौ दागी कॉलेजेज में एडमिशन पर रोक लगा दी है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में दागी कॉलेजेज को अब तक नोटिस नहीं भेजी जा सकी है। इस प्रकार दागी कॉलेजेज में एडमिशन पर रोक का ऑर्डर अब भी फाइलों में अटका है। अब ये ऑर्डर बाहर निकले तो एडमिशन पर डिसीजन हो।

नौ कॉलेजेज ने जमा नहीं किया फाइन

सन् ख्0क्भ् के एग्जाम में ख्भ् कॉलेजेज पर सामूहिक नकल के दाग लगे थे। परीक्षा समिति ने ऐसे दागी कॉलेजेज पर दो किस्तों में तीन लाख रुपये का फाइन लगाया था। साथ ही जिस शिफ्ट के एग्जाम में फाइन लगे थे, उस शिफ्ट के एग्जाम को कैंसिल कर दिया था। वहीं अब तक महज एक कॉलेज ने ही फाइन की दोनों किस्त जमा की है। क्भ् कॉलेजेज ने फाइन की एक किस्त जमा की है। वहीं नौ कॉलेजेज ने अब तक एक भी किस्त फाइन नहीं जमा किया है जबकि ये कॉलेज फाइन जमा करने का एफिडेविट भी दे चुके हैं। इसे देखते हुए परीक्षा समिति ने इन कॉलेजेज में अगले आदेश तक के लिए एडमिशन पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर परीक्षा समिति की कार्यवृत्ति न लिखे जाने के कारण इन कॉलेजेज को नोटिस नहीं दी जा सकी। हालांकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार को परीक्षा समिति की कार्यवृत्ति तैयार कर ली है। ऐसे में इन कॉलेजेज को अब जल्द ही नोटिस दी जाएगी।