-एआइएसएचई के तहत संपूर्ण डिटेल वेबसाइट पर अपलोड करना होता है

VARANASI

अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण अभियान (एआइएसएचई) के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने एफिलिएटेड कॉलेजेज से डेटा तत्काल वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। डेटा अपलोड न करने पर संबद्ध कालेजों के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड रोक देने की चेतावनी दी है। शासन के निर्देश पर एआइएसएचई के तहत प्रत्येक सत्रों में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को डेटा वेबसाइट पर अपलोड करना था। इसके तहत कॉलेज का नाम, पता, शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या, नाम, अनुमोदन पत्र, मान्यता प्राप्त विषयों की सूची सहित अन्य विवरण एआइएसएचई के डेटा पोर्टल पर अपलोड करना होता है। वहीं संबद्ध कालेज डेटा अपलोड करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। इसे देखते हुए रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र व बलिया के समस्त महाविद्यालयों से तत्काल डेटा पोर्टल पर डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया था। साथ ही अपलोड का प्रमाणपत्र दस फरवरी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य विभाग में जमा करने का निर्देश दिया है।