-काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स को नहीं करनी होगी भागदौड़

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी फ‌र्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं क्ख् दिसंबर से दो पालियों में होगी। वहीं संस्थागत परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दस दिसंबर से संबंधित कॉलेजों व संकायों से मिलेगा। जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थी क्ख् दिसंबर से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

दस से भरे जाएंगे यूजी के फॉर्म

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म दस दिसंबर से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि स्नातक (संस्थागत) प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ खंड के साथ-साथ बीए, बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड के व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंपॉर्टेट डेट

-ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि :क्0 दिसंबर से 0फ् जनवरी तक।

-इलाहाबाद या एचडीएफसी बैंक के किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 0फ् जनवरी तक।

-ऑनलाइन परीक्षावेदन पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : 0भ् जनवरी तक।

संस्थागत/व्यक्तिगत

-संकाय/विभाग/महाविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 0म् जनवरी तक।

-कॉलेज द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से विवि के बैंक खाते में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 09 जनवरी तक।

-संकाय/विभाग/महाविद्यालय द्वारा एप्रूब्ड परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि : क्0 जनवरी तक।