-केयर फॉर एयर की ओर से सिटी में निकाली गई वायु प्रदूषण के संबंध में जन-जागरूकता रैली

VARANASI

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को केयर ब् एयर, आशा ट्रस्ट व स्वराष्ट्र भारती संस्था की ओर से क्00 प्रतिशत यूपी अभियान के अंतर्गत मास्क रैली निकाली गई। काशी में दिन-प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मास्क लगाए युवाओं की रैली भारत माता मंदिर से निकली जो राहगीरों को जागरूक करते हुए शहीद उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई। चीफ कैम्पेनर एकता शेखर ने कहा कि धार्मिक नगरी में जिस तरह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, वह बेहद चिंतनीय है। इसके लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराना छोड़, हम सभी को प्रदूषण में कमी के प्रति कार्य करने की जरूरत है कारण, वायु प्रदूषण के चलते न सिर्फ बच्चे बल्कि बुजुर्ग भी अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस दौरान अदिति सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, विनय सिंह, पूजा सिंह, श्वेता, सुनील, प्रियंका, महिमा, शालिनी, सोनू, पूजा, विनय, सूरज प्रताप, रवि शंकर आदि रहे।