-गाजीपुर में आयोजित खाट सभा से निकले राहुल तो एमएलए की कार में हुए सवार

VARANASI

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सारथी एमएलए अजय राय बने। रविवार को गाजीपुर में आयोजित खाट सभा को संबोधित कर राहुल गांधी बनारस के लिए रवाना हुए तो एमएलए अजय राय की कार में सवार हो गए। इसके बाद एमएलए ने भी बड़ा सम्मान दिया। आगामी विधानसभा के चुनावी मैदान में जिस योद्धा के सहारे जंग जीतने के लिए कांग्रेसजनों ने कमर कसी है उनकी कार चलाने के लिए एमएलए उनके सारथी बन गए। फिर क्या था, युवा जोश में काफिले की बागडोर मिलने के बाद हवाओं से बातें करते हुए लोग बनारस पहुंचे। रास्ते भर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ। आशापुर स्थित झुनझुनवाला ऑयल मिल के सामने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री रामसुधार मिश्र के नेतृत्व में खड़े लोगों ने राहुल गांधी का माला पहनाकर स्वागत किया। यहां कुछ पल के लिए रुके राहुल गांधी ने प्रदेश संगठन मंत्री से बात भी की। स्वागत करने वालों में विष्णुकांत मिश्र, हरिश मिश्रा, सुमंत मिश्र, विपिन सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे। वहीं आशापुर चौराहे पर जेपी तिवारी, अजय सिंह, सुशील सिंह, नित्यानंद पांडेय आदि ने स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला सर्किट हाउस की ओर बढ़ चला। हालांकि सर्किट हाउस में वे नहीं रुके। सीधे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के नेतृत्व में अनिल श्रीवास्तव, डॉ। प्रमोद पांडेय, सीताराम केसरी, राजेंद्र मिश्र, शैलेंद्र सिंह, रामसनेही पांडेय, फसाहत हुसैन बाबू, राकेश चंद्र, महेश सिंह, आनंद सिंह रिंकू, पार्षद संजय सिंह, पंकज सिंह आदि शामिल थे। राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया और धन्यवाद दिया।