वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे का आदेश जारी होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर अलर्ट मूड पर आ गई हैशहर में अमनचैन और शांति के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया हैकिसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैंज्ञानवापी मस्जिद परिसर के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई हैहाईकोर्ट के निर्णय के बाद तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए इस प्रकार का निर्णय लिया गया हैवहीं, इस मुद्दे पर लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैंऐसे बयानों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है.

पुलिस ने किया पैदल मार्च

इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे की मंजूरी का आदेश आते ही पूरे कमिश्नरेट के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गयादोपहर से शाम तक जैतपुरा, आदमपुर, कोतवाली, चौक, लक्सा, दशाश्वमेध, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, मंडुवाडीह, लोहता थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च कियाइस दौरान रास्ते में संदिग्ध व्यक्तिों से पूछताछ की और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवायाकई थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के प्रभावी लोगों से संवाद भी कियाग्रामीण इलाकों में पुलिस टीम ने गश्त कीइस दौरान कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग भी की गई.

सोशल मीडिया पर नजर

ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे शुक्रवार से शुरू हो सकता हैसर्वे को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एलआईयू समेत सभी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया हैएलआईयू और अन्य एजेंसियों के जवानों ने शहर में मूवमेंट शुरू कर दिया हैसादे वर्दी में जवान चाय, पान की दुकानों के साथ चौराहों पर लोगों की बातचीत के जरिए शहर का मिजाज जानने में जुट गए हैंइसके अलावा एक्सपर्ट के जरिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही हैइस मुद्दे पर लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैंऐसे में शहर का माहौल बेहतर और शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए भी पुलिस टीम काम कर रही है.

आज अदा होगी जुमे की नमाज

सर्वे को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में चार अगस्त यानी शुक्रवार से मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हैयह आदेश डीसीपी सुरक्षा की ओर से जारी किया गया हैशुक्रवार को जुमे की नमाज भी अदा की जाएगीइसी बीच सर्वे भी होगाइसलिए शुक्रवार का दिन पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं होगा