-प्रेस कांफ्रेंस में बोले अमित शाह, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

-किया दावा, प्रदेश में बन रही है BJP की सरकार

VARANASI

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लाचार हैं। वो रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं। जबकि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद वो कई दिनों तक चुनाव प्रचार करते रहे और अब पुलिस को मिल नहीं रहे हैं। यह बातें शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहीं। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो पाताल से भी खोजकर जेल भेज देंगे। अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती थी इसलिए उसने बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर दिया। सरकार किस तरह काम करती थी इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि उसने जनता के हित में लागू की गयीं केन्द्र की योजनाओं को भी ठीक ढंग से लागू नहीं किया।

जनता का मिला समर्थन

अमित शाह ने कहा कि पांच चरण के हो चुके चुनाव में बीजेपी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है। अगले दो चरण के बाद भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बसपा के लोग कह रहे हैं कि प्रदेश में गुंडा मुक्त सरकार देंगे। सवाल उठता है कि जिस हाथी पर मुख्तार और अफजाल जैसे लोग सवारी कर रहे हैं वो भला कैसे गुंडा मुक्त सरकार दे सकते हैं। इस वक्त प्रदेश की जनता आशा भरी नजरों से बीजेपी की ओर देख रही है।