- सेना भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले ने एसटीएफ के सामने किया खुलासा

-पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाने वाले सैन्यकर्मियों का बताया नाम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर कैंट रेलवे स्टेशन के सामने एक गेस्ट हाउस में बिकता था। सेना के कुछ अधिकारी कैंडिडेट को डराकर उन्हें पेपर बेचा करते थे। ये खुलासा लखनऊ में पेपर लीक मामले में पकड़े गए प्रवीण ने किया है। उसने भर्ती कार्यालय बनारस के एक सूबेदार का नाम भी बताया है जो दो लाख रुपये में पेपर्स की डिलिंग करता था। सूत्रों का कहना है कि जो अभ्यर्थी रुपये देने में असमर्थ होता था उसे भर्ती कार्यालय पहुंचने पर परेशान भी किया जाता था। इसके बाद एसटीएफ बनारस में सूबेदार समेत दो अन्य कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। वहीं पर्चा लीक के बाद 15 मई को होने वाली ट्रेडमैन की लिखित परीक्षा अब बनारस में नहीं लखनऊ के प्रमुख कार्यालय में कराये जाना का निर्णय लिया गया है।

रिश्तेदारों करते थे वसूली

आउट किया गया पेपर कैंडिडे्टस तक पहुंचाने के बाद तय रुपये वसूलने के लिए भी अलग से लड़के लगाए गए थे। यह और कोई नहीं बल्कि सैन्यकर्मियों के रिश्तेदार होते थे। वसूली करने का ठिकाना कैंट स्टेशन के सामने एक गेस्ट हाउस को बनाया गया था। यहां अभ्यर्थियों को बुलाया जाता और उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। सूत्रों की माने तो सेना भर्ती के एक अभ्यर्थी को पास कराने के लिए दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इस प्रकरण में स्थानीय सूबेदार के अलावा दो क्लर्क और शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।