सनबीम वीमेन्स कॉलेज, वरूणा में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ। दीपक मधोक व निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी डॉयरेक्टर हर्ष मधोक ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा की बीए, बी.कॉम, बीबीए एवं बीएससी संकायों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिसके तहत व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ के साथ ही रिले रेस, शॉट पुल थ्रो तथा जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, बैडमिंटन के अलावा समूह प्रतियोगिताओं में वालीबॉल, कबड्डी तथा खो-खो का आयोजन हुआ।

कैलेंडर का किया विमोचन

इस अवसर पर डॉ। दीपक मधोक व भारती मधोक ने महाविद्यालय के नये कैलेण्डर 2019 का विमोचन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाडि़यों एवं विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हर्ष मधोक ने कॉलेज की छात्राओं को अनुशासन एवं खेलकूद के महत्व के बारे में बताया। कॉलेज की असिस्टेंट एडमिनिस्टेटर डॉ। शालिनी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।