-बीएचयू में 24 घंटे साइबर लाइब्रेरी खोलने की मांग पर अड़े स्टूडेंट्स

-निलंबन के बाद भी नहीं हटे अनशन स्थल से, परीक्षा देने से रोका एडमिनिस्ट्रेशन ने

VARANASI

बीएचयू में ख्ब् घंटे साइबर लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर चल रहा स्टूडेंट्स का अनशन सातवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से नौ स्टूडेंट्स को निलंबित किये जाने के बाद भी स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे और अनशन जारी रखा। अनशनरत स्टूडेंट्स ने बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने शांतिपूर्वक उनके अनशन के बदले उन्हें निलंबित कर अपने खराब मानसिकता का परिचय दिया है। अनशन पर बैठे बीएचयू स्टूडेंट्स को आज एग्जाम देने से रोक दिया गया। स्टूडेंट्स में इसे लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

स्टूडेंट्स ने जताया विरोध

इधर बीएचयू मेन गेट पर विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स के निलंबन के विरोध में जोरदार धरना दिया। उनका कहना था कि बीएचयू ने स्टूडेंट्स का गलत निलंबन किया है। धरना दे रहे लोगों ने बीएचयू स्टूडेंट्स के ख्ब् घंटे साइबर लाइब्रेरी खोलने की मांग का समर्थन किया। उनका कहना था कि बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन एक विशेष मानसिकता से ग्रस्त होकर काम कर रहा है जो स्टूडेंट्स व समाज के लिए घातक साबित होगा।