68वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में NCC की ओर से आयोजित की गयी रेस

VARANASI

म्8वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दस दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एनसीसी ग्रुप ए, बीएचयू के कैडेट्स ने पांच किलोमीटर तक दौड़ लगाई। दौड़ 89 यूपी बटालियन से कमान अधिकारी कर्नल आरके गौतम के नेतृत्व में शुरू हुई। प्रतियोगिता में वाराणसी के अलावा बलिया, चंदौली के ख्00 छात्रों एवं ब्ख् छात्राओं ने भाग लिया। सीओ कर्नल गौतम ने बताया कि दौड़ से पहले कैडेट्स कार्यालय पर जुटे। इसके बाद यहां से तिरंगा लहराते एवं भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए फाय¨रग रेंज, 7यूपी नेवल एनसीसी यूनिट, पोस्ट आफिस, ओल्ड बी-ख् ब्लॉक, फैकल्टी गेस्ट हाउस होते हुए पुन: फाय¨रग रेंज पर पहुंचे। इसमें कैडेट्स के अलावा आम नागरिक भी शामिल थे। प्रतियोगिता के बाद छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।