- इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद भड़के परिजन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी डॉक्टरों संग मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही मामला सोमवार रात यहां आया। एक प्रेगेनेंट लेडी की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा तो किया ही साथ में लेडी डॉक्टरों संग मारपीट और बदसलूकी की। फिलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं हमले से नाराज रेजीडेंट डॉक्टरों ने कुछ देर काम बंद कर दिया लेकिन समझाने पर काम पर लौट आये।

इलाज के दौरान हुई मौत

भभुआ बिहार की गुंजा को डिलिवरी के लिए यहां भर्ती किया गया था। उसका इलाज गायनिक विभाग में चल रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि खून की कमी के कारण महिला की तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना परिजनों को लगते ही परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में मारपीट और हंगामा करने लगे। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भाग निकले। एसओ लंका का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद सरकारी काम में बाधा, मारपीट और बदसलूकी समेत मेडिकल की कुछ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।