-एकेडमिक काउंसिल के मेंबर्स की मीटिंग में लिया गया डिसीजन

VARANASI

केएन उडुप्पा सभागार बीएचयू में कुलपति प्रो। जीसी त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान करने पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सर्वाधिक ग्रेड प्राप्त छात्रों को पदक दिए जाने का भी अनुमोदन किया गया। इसके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल ब्क् सवर्ण पदक देने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। इसमें से फ्0 इस साल एवं क्क् अगले साल दिए जाएंगे।

प्रो। त्रिपाठी ने पिछले सत्र में विभिन्न संकायों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को उपाधि प्रदान किए जाने पर बल दिया। इसको लेकर संकाय प्रमुखों द्वारा प्रस्तावना दी गई, जिसे अकादमी काउंसिंल ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसमें सभी निदेशकों, संकाय प्रमुखों एवं विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमाें से संबंधित निवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया। बैठक में काउंसिल के बाहरी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में कुलसचिव डा। केपी उपाध्याय, प्रो। आरसी सोभती, प्रो। रविकांत, प्रो। विनय चंद्र पांडेय, प्रो। वाइएम कूल आदि मौजूद थे।