--Sector से लेकर booth अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी महिला कार्यकर्ताओं को

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

विधानसभा चुनाव की आहट के साथ हर पार्टी अपने अपने कार्यकर्ताओं का पद और अन्य सुविधाएं देकर मजबूत करने में जुट गई है। इस क्रम में भाजपा में भी महिलाओं का कद बढ़ाने की तैयारी हो गई। जिसके तहत महिला कार्यकर्ताओं को बूथ से लेकर सेक्टर तक की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। इस सन्दर्भ में गुलाबबाग स्थित कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा महानगर की महामंत्री और मातृशक्ति कि महानगर प्रभारी निर्मला पटेल ने बैठक के बाद मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि भाजपा में महिला कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए सेक्टर से लेकर बूथ अध्यक्ष तक बनाने का काम जल्द शुरू होगा। महानगर क्षेत्र में आने वाली तीनों विधानसभाओं में क्0ख्9 बूथों पर सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्ष बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें पीएम मोदी महिलाओं को मजबूत करने के फेवर में हैं। जिसके तहत ये काम जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ख्8 सितम्बर को मातृशक्ति की ओर से महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन होगा। बैठक में मुख्य रूप से डॉ वीणा, डॉ पूनम, गीता, अरुणा, कुसुम, नम्रता, ज्योत्सना आदि मौजूद रही।