-बोले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी करेगी मिशन 2017 फतेह

-कार्यकर्ताओं से पीएम की किसान योजना को जनता तक ले जाने के लिए किया आह्वान

VARANASI

देश के बाद अगर प्रदेश में भी बीजेपी को अपनी सरकार बनानी है तो मिशन ख्0क्7 फतेह करना होगा। इसके लिए सपा, बसपा से आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। जनता को सपा और बसपा की अराजकता वाली राजनीति की सच्चाई बतानी पड़ेगी। यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कही। वे शनिवार को गुलाब बाग स्थित कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आए हैं। इसका गांव-गांव तक प्रसार करना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके।

किसान हित में सोच रही सरकार

बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि देश में किसानों की स्थिति बदतर हो गई है। उसे सुधारने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी फसल बीमा योजना शुरू कर रहे हैं। यह पहली सरकार है, जो किसानों की समस्याओं का अध्ययन कर ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि हर सरकार में यूरिया को लेकर किसान परेशान रहते थे। क्योंकि बिचौलिया मार्केट से यूरिया को गायब कर देता था। मगर इस सरकार में यूरिया की भरपूर मात्रा किसान को मिल रही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस योजना के बारे में बताएंगे। इसके लिए एक फरवरी से क्ब् फरवरी के बीच चौपाल लगाकर अभियान चलाया जाएगा। चन्द्रशेखर, गोविंद नारायण शुक्ला, देवेंद्र सिंह, जयप्रकाश, अशोक पांडेय, डॉ। राकेश त्रिवेदी, शंकर गिरि, रतन सिंह, लाल बहादुर सिंह और क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज मौजूद रहे।