-बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य

--UP में तीन सौ सीटों पर लहराएगा भाजपा का परचम, गांव-गांव गली-गली में बीजेपी की है लहर

-राहुल गांधी व अखिलेश यादव को बताया पप्पू और गप्पू

VARANASI

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी की लहर गांव-गांव गली-गली में चल रही है। अभी पूर्वाचल का दौरा करके लौटा हूं और देख रहा हूं कि इस लहर में पप्पू और गप्पू कहीं टिक नहीं पाएंगे और गप्पू की बुआ की हाथी यूपी से तो गायब ही हो जाएगी। घौसाबाद स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में सोमवार की शाम मीडिया से मुखातिब केशव मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि गोरखपुर में पता चला कि अखिलेश यादव गप्पू और राहुल गांधी पप्पू पहुंचे थे लेकिन वहां की जनता नारा लगा रही थी कि 'राहुल-अखिलेश तुम संघर्ष करो हम तो मोदी जी के साथ है'। यूपी चुनाव में तीन सौ सीट भाजपा के खाते में आनी तय है। सीएम अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि महिला सुरक्षा की वह बातें करते हैं जिनकी खुद की वाइफ सुरक्षित नहीं है। यही नहीं, गायत्री प्रजापति जैसे का साथ भी सीएम को बहुत पंसद है।

सभी जाएंगे जेल

प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार, अत्याचार करने वालों की लिस्ट भाजपा के पास है। भाजपा की सरकार बनते ही उन पर चाबुक चलाया जाएगा। चाहे अखिलेश यादव हों या फिर उनके चच्चा शिवपाल यादव, चचा जान आजम खान या फिर उनकी बुआ मायावती ही क्यों न हों? किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को जेल भेजा जाएगा। क्ब् साल में प्रदेश को जितना लूटा गया है उसका बराबर हिसाब लिया जाएगा। अखिलेश यादव कहते हैं कि पीएम से बहस करने के लिए तैयार हैं, उन्हें मैं चैलेंज करता हूं कि सैफई के अलावा किसी गांव के किसान से पहले वह बहस करके दिखाएं। एक सवाल के जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा में सीएम के दौड़ में कोई नहीं होता है। क्क् मार्च के बाद विधायक दल की मीटिंग के बाद तय हो जाएगा कि कौन प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा।