-बनारस पहुंची दो हाई स्पीड बोट, जापानी मोटर से हैं लैस, 22 मई को एसएसपी करेंगे इनॉगरेशन

VARANASI

गंगा की लहरों पर जल्द ही जापानी स्पीड बोट फर्राटा भरेगी। पीएम के संसदीय क्षेत्र में गंगा की सीमा को सेफ करने की कवायद के तहत दो हाई स्पीड बोट बनारस आ चुकी हैं। हाईटेक संसाधनों से लैस इन बोट्स को संडे को जल पुलिस को सुपुर्द कर दिया जायेगा। ख्ख् मई संडे को एसएसपी इन बोट्स का इनॉगरेशन करेंगे।

फाइबर की हैं बोट

बनारस की जल सीमा चुनार से गाजीपुर तक है। पानी के रास्ते पशु तस्करी से लेकर तमाम तरह के छोटे मोटे क्राइम होते हैं। इन क्राइम पर लगाम लगाने में ये बोट बड़ा रोल निभायेंगी। अभी दो बोट आई हैं। एक बोट भ्0 हार्स पावर की है और दूसरी फ्0 हार्स पावर की। फाइबर से बनी बोट की स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। पहली बोट में सात लोगों के बैठने की व्यवस्था है। जबकि दूसरी बोट में पांच लोग बैठ सकते हैं। इन बोट्स के आने से गंगा की बीच धारा में अक्सर डूबने वालों तक पहुंचने में भी अब पुलिस को स्लो बोट का सहारा नहीं लेना होगा। बोट में जीपीएस भी लगा है। जिसके बल पर कोहरे की कंडीशन में भी इससे गश्त करने में परेशानी नहीं होगी।