-पीएम के प्रोग्राम की तैयारी का जायजा लेने आए केंद्रीय मंत्री

-बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, घाटों पर बनेंगे रैम्प, लगेगी लिफ्ट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस ही नहीं बल्कि पूरे देश के दिव्यांग ऑनलाइन होंगे। करप्शन को खत्म करने के लिए दिव्यांगों का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों को लेकर काफी गंभीर हैं। वे दिव्यांग से जुड़ी हर समस्या को खत्म करने के साथ उनकी दशा सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एयरपोर्ट समेत बनारस के घाटों पर भी रैम्प बनाया जाएगा। जिससे कि दिव्यांगों को कोई परेशानी न हो। यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कही। वे शनिवार को पीएम प्रोग्राम की तैयारी का जायजा लेने बनारस आए हैं।

अब तक लग चुका है 94 कैंप

22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी बनारस आ रहे हैं। वे डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज ग्राउंड पर दिव्यांगों को विशेष उपकरण बांटेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। तैयारी का जायजा लेने शनिवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत शहर आए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारी का जायजा लिया। मंच से लेकर ग्राउंड पर असेंबल हो रहे उपकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब तक देश में ऐसे 94 बड़े कैंप समेत साढ़े तीन सौ कैंप लग चुके हैं। हालांकि यह कार्यक्रम व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों से जुड़ी कई अन्य योजनाएं भी जल्द शुरू होंगी। केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक रवींद्र जायसवाल, लक्ष्मण आचार्य, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।