-31 मई को आठ ब्लॉकों के 30 गांवों में होगा आयोजन

-जिले में 120 गांव खुले में शौच मुक्त के लिए हुए हैं सेलेक्ट

VARANASI

स्वच्छ काशी के लिए सिर्फ कूड़े के ढेर को हटाना ही काफी नहीं है बल्कि दैनिक क्रिया के तहत फैलने वाली गंदगी को भी रोकना पड़ेगा। जिले के क्ख्0 गांवों का सेलेक्शन किया गया है, इन्हें खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) बनाना है। फ‌र्स्ट फेज में आठ ब्लॉकों के फ्0 गांवों का चयन किया गया है, जहां क्भ् जून तक इसे प्रभावी बनाना है। इसके लिए फ्क् मई को चौपाल लगाई जाएगी। जहां के लिए डीएम ने विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की है।

सफाई के लिए करेंगे अवेयर

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया सभी चयनित क्ख्0 गांवों को जल्द से जल्द ओडीएफ बनाना है। इसके लिए फ‌र्स्ट फेज में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के अलाउद्दीन, भगवानपुर, माधोपुर, कुरहुआ, नरोत्तमपुर, पिण्डरा ब्लॉक में असवालपुर, चमरू, गरथमा, सराय, टिकरीखुर्द, आराजी लाइन ब्लॉक में नियेसीपुर, भिखारीपुर, कण्ठीपुर, वीरसिंहपुर, जमुनीपुर, हरहुआ ब्लॉक के भटपुरवाकलां, होलापुर, भैठोली, रमदत्तपुर, सुतबलपुर, बड़ागांव ब्लॉक में बौलिया, तड़सड़ा, विश्वनाथपुर, रामपुर, देवचंदपुर, सेवापुरी ब्लॉक में जोगियापुर, बाराडीह, गर्जपुर, कंसरायपुर, खालिसपुर में चौपाल लगेगी। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस चौपाल में सिर्फ स्वच्छता के बारे में बात की जाएगी।