- महिला ने डीएम से लगाई गुहार, शिकायत के बाद भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

CHANDAULI: शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व त्वरित कार्रवाई के लिए बनाया गया क्090 नंबर बेकार साबित हो रहा है। पीडि़त महिला द्वारा कॉल करने के बावजूद न तो मौके पर पुलिस पहुंच रही है और ना ही मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है। इस मामले का जीता जागता उदाहरण चकरघट्टा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। शनिवार को चकरघट्टा थाना के बजरडीहा गांव निवासी सीता देवी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा उसे मारा पीटा गया। पर उक्त नंबर पर काल करने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची और ना ही स्थानीय थाने की पुलिस ने इसमें कोई रुचि दिखाई। बताया कि नौ जून को नाबदान के पानी निकासी को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से कहा सुनी हो गई। बात बढ़ने पर विपक्षी ने उसे मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब इस बात की शिकायत हेल्पलाइन और स्थानीय थाने में की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं आए दिन विपक्षी द्वारा पुन: मारने की धमकी दी जा रही है। पर चकरघट्टा पुलिस कार्रवाई के नाम पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में भी हिलाहवाली कर रही है।