-कोहरे ने रोकी एयरोप्लेन की उड़ान

-एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स हुए परेशान

-नई दिल्ली व हैदराबाद जाने वाली पांच फ्लाइट्स हुई कैंसिल

VARANASI

कोहरे के कारण उड़ान निरस्त होने के बाद जहां विमान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं इस समय कुछ एयरलाइंस वालों की चांदी है। एक दिन पहले आसमान में जबरदस्त कोहरे की वजह से एयरलाइंस की उड़ान पर लगा ब्रेक गुरुवार को भी जारी रहा। इस दिन एक साथ दस उड़ान कैंसिल हो गयी। जिससे पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गयी। देखते ही देखते एयरपोर्ट पहुंचे सैकड़ों लोग अपने डेस्टिनेशन को रवाना नहीं हो सके। सबसे ज्यादा परेशानी नई दिल्ली और हैदराबाद की ओर जाने वाले पैसेंजर्स को हुआ।

भड़के पैसेंजर्स

यात्रियों को बरगलाने के बाद एयरलाइंस कर्मी उनका टिकट निरस्त कर रिफंड करा दे रहे हैं और उनके स्थान पर टिकट हाई रेट पर बेच कर कमाई की जा रही है। ऐसा ही मामला गुरुवार को उस समय सामने आया जब एक प्राइवेट एयरलाइंस के काउंटर पर पहुंचे यात्री ने जमकर हंगामा किया। बात इतने पर ही समाप्त नहीं हुई आक्रोशित विमान यात्री गाली देने लगा। उसके बाद एयरलाइंस काउंटर में बैठी कर्मचारी काउंटर छोड़ कर चली गयी। बाद में सीआईएसएफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। सुरेश नामक विमान यात्री ने बताया कि नई दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसे एक दिसंबर को कंपनी में पहुंचना था। एक दिन पहले को प्लेन कैंसिल हो गयी और उसे अगले दिन भेजे जाने का आश्वासन दिया गया जिससे वह पूरी रात एयरपोर्ट पर रुका रहा। सुबह जब वह एयरलाइंस कर्मियों से पूछा तो उसे बताया गया कि शाम चार बजे तक विमान जायेगा। जिससे वह बाबतपुर स्थित एक होटल में भोजन करने चला गया और दो बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे बताया गया कि प्लेन एक बजे जा चुकी है और समय से न पहुंच पाने के चलते आप नहीं जा सके। उसके बाद यात्री ने खूब हंगामा किया उसके साथ अन्य यात्रियों ने भी एयरलाइंस कंपनी पर आरोप लगाया कि हमें बरगलाने के बाद हमारी सीट पर ही हाई रेट पर किसी और यात्री की बुकिंग करके भेज दिया गया। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनके बगैर जानकारी में उनका टिकट कैंसिल कर पैसा भी रिफंड कर दिया गया। क्योंकि एक से दो महीने पहले टिकट चार हजार में बुक कराया गया था जबकि इस समय किराया बारह हजार से लेकर ख्भ् हजार रुपया है।

ये हुई कैंसिल

-इंडिगो एयरलाइंस की नई दिल्ली की तीन फ्लाइट

-स्पाइस जेट एयरलाइंस की नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट

-इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट

-स्पाइस जेट एयरलाइंस की हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट