दूसरे दिन 310 हज यात्रियों ने मदीने के लिए भरी उड़ान

VARANASI

काशी से काबा के लिए मंगलवार को दो उड़नों के जरिए पूर्वाचल के फ्क्0 हज यात्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मदीने के लिए रवाना हुए। चौकाघाट स्थित अस्थाई हज हाउस जायरीनों की आमद व रवानगी से दिनभर गुलजार रहा। दोनों उड़ानों के जरिए इलाहाबाद के म्क्, आजमगढ़ क्0क्, बलिया क्0, चंदौली म्, देवरिया म्, गाजीपुर क्भ्, गोरखपुर म्, जौनपुर क्ब्, कौशांबी क्0, महाराजगंज 8, मऊ क्8, मीरजापुर ब्, संत रविदास नगर क्क्, कुशीनगर ब्, व वाराणसी के फ्म् हज यात्रियों ने उड़ान भरी। इनमें क्77 पुरुष व क्फ्फ् महिलाएं शामिल रहीं। प्रदेश सरकार ने हज यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हज हाउस से एयरपोर्ट तक के लिए पुरानी नॉन एसी बसों को हटाकर एसी बसें उपलब्ध कराई हैं। वाराणसी इंबार्केशन केंद्र के को-ऑर्डिनेटर डॉ। इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि जायरीनों को गर्मी व उमस से राहत देने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। इससे पहले पिछले कई वर्ष से चौकाघाट से बाबतपुर के बीच की लगभग ख्0 किलोमीटर की दूरी हज यात्री नॉन एसी बसों से ही तय किया करते थे।