-भदोही में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, करेंगे जनता को संबोधित

-पद्म विभूषण गिरिजा देवी के घर जाएंगे सीएम, तैयारी में जुटा प्रशासनिक महकमा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 25 मई को बनारस आएंगे। वे भदोही में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करने जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री बनारस में संजय नगर कॉलोनी (चौकाघाट) स्थित पद्म विभूषण गिरिजा देवी के घर जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे। सीएम के विशेष सचिव के मौखिक आदेश के बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री का अंतिम प्रोटोकाल नहीं आया है। प्रोटोकाल ऑफिस के मुताबिक मुख्यमंत्री लखनऊ से बुधवार सुबह 8.30 बजे राजकीय वायुयान से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह नौ बजे वे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अचानक मुख्यमंत्री के पद्मविभूषण गिरिजा देवी के घर जाने की सूचना पर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है।

भदोही में करेंगे जनसभा

प्रोटोकाल के अनुसार बाबतपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री कार द्वारा सुबह 9.05 बजे कार्यक्रम स्थल भदोही के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे सुबह 9.50 बजे पहुंचेंगे और सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक वे भदोही-गौरीगंज मार्ग का लोकार्पण, भदोही-बाबतपुर मार्ग लोकार्पण, भदोही-मीरजापुर मार्ग की आधारशिला व अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को उपहार भेंट करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.45 बजे भिखारीपुर कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.50 बजे सीएम लखनपुर उर्फ अभयनपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सुबह 11.55 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 12.55 बजे वे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे।