- भदोही आने के बाद बनारस में पद्म विभूषण गिरिजा देवी के घर होता रहा सीएम का इंतजार, नहीं पहुंचे मिलने

- भदोही से सीधे लखनऊ की भरी उड़ान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

हर कोई इंतजार में था। सड़कें चकाचक हो गई थीं। गंदगी भी गायब थी लेकिन वो नहीं आये। बात हो रही है सीएम अखिलेश यादव की। सीएम को बुधवार की सुबह भदोही से लौटते वक्त बनारस में रुकना था। प्लैनिंग थी पद्म विभूषण गिरजा देवी के घर जाने की। रातों रात बने प्लैन के कारण तैयारियां पूरी रात चलीं। अप्पा के घर भी रात भर सीएम के आने को लेकर काफी उत्साह था। उनको स्पेशल गिफ्ट देने के लिए रात में ही चीजों की खरीददारी भी हो गई लेकिन सीएम नहीं आये। जिसके बाद हर चेहरे पर मायूसी साफ दिखी।

गुटबाजी से खफा दिखे सीएम

इस बार अखिलेश का गुस्सा बनारस के सपा कार्यकर्ताओं के प्रति साफ दिखा। पिछली बार एयरपोर्ट पर सीएम के सामने ही जिलाध्यक्ष के खिलाफ हुई नारेबाजी और धक्कामुक्की से नाराज सीएम ने किसी से भी मुलाकात नहीं की। हां, उनसे मिलने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर से लगायत कई पूर्व मंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन सीएम राजकीय विमान से हवाई अड्डे पहुंचे और यहां से सीधे भदोही रवाना हो गए। यहां कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद उनका इंतजार बाबतपुर एयरपोर्ट पर सपाई करते रहे और वो भदोही से ही हेलीकाप्टर से लखनऊ रवाना हो गए।