- इस सीजन के पहले दिन पड़ा कोहरा, लोगों को हुआ ठंड का एहसास

-पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर, अभी और बढ़ेगी ठंड

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नवंबर ने जाते-जाते लोगों को ठंड के आने का एहसास करा ही दिया। मंगलवार रात काशी कोहरे की चादर में ढकी दिखी। वहीं पूरे दिन सूरज भी बादलों के बीच आंख मिचौली खेलता रहा और धीमी धूप होने के कारण सर्द हवाओं का असर दोपहर के वक्त भी रहा। कोहरे के चलते कैंट आने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंबित रही। महामना एक्सप्रेस से नई दिल्ली से चले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी दो घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंचे। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया है। चूंकि कश्मीर समेत दूसरे पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फ गिर रही है इसलिए एक दो दिन में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं।

दो दिन छाई रहेगी धुंध

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो। राजीव भाटला ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के दबाव के चलते मौसम ने करवट लिया है। सतह पर पांच किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार व सतह से ऊपर दो से पांच किमी तक हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी तक हो चली है। इसके चलते ही ठंड अचानक बढ़ गई है। अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद फिलहाल बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन धुंध अगले दो दिनों तक छाई रहेगी। वहीं प्रो। एसएन पाण्डेय का कहना है कि वादियों में हो रही बर्फबारी ने अपना काम शुरू कर दिया है और ठंड ने दस्तक दे दी है। इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिसम्बर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।