वाराणसी (ब्यूरो)शहर की सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर हैट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान कटना तो पुरानी बात है, लेकिन तय तिथि पर चालान राशि जमा नहीं करना अब भारी पड़ेगाजल्द ही स्मार्ट सिटी में नया टै्रफिक सिस्टम लागू किया जाएगाचालान जमा नहीं करने पर वाहन स्वामी के पास एसएमएस के जरिए दो बार रिमाइंडर भेजा जाएगाइसके बावजूद अनदेखी महंगी पड़ेगीदो रिमाइंडर के बाद चालान शुल्क में पांच प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी, जो समय के साथ चक्रवृद्धि व्याज की तरह बढ़ता ही रहेगायह मैसेज के जरिए मोबाइल पर बार-बार आता रहेगाएडीसीपी ट्रैफिक ने इसी तरह का प्रपोजल लखनऊ हेडक्वार्टर भेजा हैवहां से हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

सिर्फ डिजिटल चालान होंगे

बनारस की सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या के बीच यातायात नियमों का पालन कराना ट्रैफिक पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैहालांकि इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैंइसी कड़ी में नया सिस्टम लागू करने का प्रपोजल तैयार किया गया हैडिजिटल युग में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ज्यादातर चालान ऑनलाइन हो रहे हैंसड़क पर लगे कैमरों या ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा मोबाइल के जरिए चालान होने के साथ ही इसका मैसेज वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर पहुंच रहा हैट्रैफिक विभाग के पास वाहन स्वामियों का फोन नंबर सहित पूरा डाटा मौजूद हैप्रस्ताव के मुताबिक आने वाले दिनों में मैनुअल की बजाय डिजिटल चालान ही होंगेइसकी सूचना तत्काल वाहन स्वामी के मोबाइल पर जाएगी.

मंगाई गई 60 पीओएस मशीनें

नये प्रपोजल के अनुसार पांच दिनों तक भी शमन शुल्क जमा नहीं करने पर मैसेज के जरिए रिमाइंडर आएगाअगले दस दिनों में दो बार रिमाइंडर आएगाइसके बाद भी शमन शुल्क जमा नहीं करने पर शुल्क में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगीअगले दस दिनों दस प्रतिशत और जुड़ जाएगा शमन शुल्क मेंयह प्रक्रिया आगे बढ़ती रहेगीट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि लोग यातायात नियमों का पालन करेंशमन शुल्क को जमा कराने पर जोर इसलिए दिया जा रहा है कि लोगों को अपनी गलती का एहसास हो और आगे गलती करने से बचेंइसके लिए ही 60 पीओएस मशीने मंगाई गई हैं.

चालान के आंकड़ों पर नजर

इस साल छह माह में हुए चालान : 8164100 रुपये

पिछले साल जनवरी से जून तक चालान : 3431305 रुपये

जनवरी से जून तक चालान

11,252 बिना हेलमेट

2700 गलत साइड

203 वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात

86 प्रेशर हार्न

59 मोडिफाइड साइलेंसर

ट्रैफिक रूल्स के पालन को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही हैसड़कों पर ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों का चालन किया जा रहा है और चालान शुल्क जल्द से जल्द जमा कराने पर जोर दिया जा रहा हैइसी के तहत नया प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है.

दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी ट्रैफिक