--MLA आवास तक मार्च ले जाने को लेकर हुआ किचकिच

-प्रजानाथ शर्मा पुलिस से बचने के लिए एंबुलेंस से आए और गए

VARANASI

एक्स पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेस के सद्भावना मार्च निकाले जाने के रूट को लेकर शनिवार की दोहपर लहुराबीर में एक्स एमपी डॉ। राजेश मिश्रा व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा भिड़ गए। सीनियर कांग्रेसजनों के हस्तक्षेप करने पर अंतत: एमएलए के पिशाचमोचन स्थित आवास के सामने से मार्च गुजरा जबकि असंतुष्ट कांग्रेसजन आजाद पार्क से सीधे मलदहिया चौराहे पहुंचे। जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च समाप्त हो गया।

'अजय राय पर गलत कार्रवाई हुई'

पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र ने बताया कि एमएलए अजय राय पर गलत कार्रवाई हुई है, लेकिन इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एक दिन उनका सम्मान करना चाहिए। बहरहाल, कई दिनों से अंडरग्राउंड चल रहे जिलाध्यक्ष लहुराबीर आजाद पार्क पहुंचे। सद्भावना मार्च के बाद सभी कांग्रेसजन इंग्लिशियालाइन स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष भी एंबुलेंस से आ गए। वह लखीमपुर के पूर्व सांसद जफर अली नकवी की प्रेसवार्ता में शामिल हुए और वार्ता समाप्त होने के बाद एंबुलेंस से वापस चले गए। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में चर्चा रही कि वह गिरफ्तारी के भय से एंबुलेंस की आड़ में बाहर निकले हैं, जबकि जिलाध्यक्ष ने अपनी सफाई में बताया कि वे आपरेशन कराए हैं। इसके चलते उन्हें प्रॉब्लम है। बता दें कि अन्याय प्रतिकार यात्रा में हुए बवाल के बाद पुलिस ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया है। मार्च का नेतृत्व एक्स एमपी जफर अली नकवी ने किया। इसमें प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, दिग्विजय सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रो। सतीश राय, प्रो। अनिल उपाध्याय, सीताराम केशरी, रामसुधार मिश्र, अरविंद किशोर राय, सुनील श्रीवास्तव, संजय चौबे, वीणा पांडेय, किरण सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, मनीष चौबे व शिवनारायण पांडेय शामिल रहे।