--MLA अजय राय ने तिवारीपुर के गौरव तिवारी के लिए पीएम को लिखा लेटर

-कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल तिवारी फेमिली से मिला

VARANASI

आप बनारस के सांसद हैं, भाजपा के शीर्ष नेता और देश के प्रधानमंत्री भी हैं। पीएम के रूप में कालेधन तथा करप्शन के खिलाफ आप मुखर होकर बात रखते रहे हैं। मैं आपसे जुड़े इन तीनों पक्षों के बीच अन्तर्विरोध से जुड़े एक ताजा घटनाक्रम की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए आपके सक्रिय हस्तक्षेप की मांग करता हूं। यह लेटर एमएलए अजय राय ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा। कहा कि चौबेपुर, वाराणसी के तिवारीपुर के गौरव तिवारी मध्यप्रदेश के कटनी में एसपी के पद पर कार्यरत एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं और उस राज्य में भाजपा की गवर्नमेंट भी है। उन्होंने भ्रष्टाचारी व नोटबंदी को आघात पहुंचाने वाले सशक्त लोगों के खिलाफ निर्भय होकर कार्रवाई की लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अपमानित कार्रवाई करते हुए उनका ट्रांसफर करने का फैसला किया है। इस डिसीजन के खिलाफ कटनी एवं मध्यप्रदेश ही नहीं, आपके डिस्ट्रिक्ट वाराणसी सहित पूरे देश में लोग नाराज हैं। विधायक ने कहा कि मैं बनारस का एक जनप्रतिनिधि होने के नाते आपसे मांग करता हूं कि देशभर में नाराजगी का कारण बने इस मामले में हस्तक्षेप कर गौरव तिवारी का ट्रांसफर कैंसिल कराएं। अजय राय, वरिष्ठ नेता सतीश चौबे, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, शैलेंद्र सिंह, चंद्रभाल सिंह, अशोक पांडेय, देवेंद्र सिंह के साथ तिवारीपुर गांव पहुंचे और गौरव तिवारी के पिता अरुण तिवारी से मुलाकात की।