-तीन सेमी प्रति घंटा की स्पीड से घट रहा है पानी

-गंगा किनारे रहने वाले लोगों ने ली राहत की सांस

VARANASI

कई दिनों से तेजी से बढ़ रही गंगा के चलते दहशत में आये लोगों को मंगलवार को सुकून मिला क्योंकि गंगा में घटाव शुरू हो गया है। घटाव होने से गंगा किनारे रहने वालों ने राहत की सांस ली है। हालांकि ये घटाव अभी जारी रहेगा या नहीं ये कंफर्म नहीं है क्योंकि एमपी समेत उत्तराखंड में बरसात फिर से शुरू हो चुकी है।

वरुणा किनारे दहशत बरकरार

भले गंगा किनारे रहने वालों ने गंगा में घटाव के बाद राहत महसूस की हो लेकिन वरुणा किनारे निचले इलाकों में रहने वालों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्योंकि वरुणा के बढ़ने के साथ ही सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है। इसके चलते कई इलाकों से लोग पलायन करने लगे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने राहत व बचाव दल को एक्टिव कर दिया है।

नावों के संचालन पर रोक

केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा में घटाव की स्पीड तीन सेमी प्रति घंटा है। मंगलवार को घटाव के बाद गंगा का वॉटर लेवल शाम छह बजे तक म्7.फ्फ् मीटर दर्ज किया गया। जो सोमवार के म्7.77 मीटर से ब्ब् सेमी कम है। घटाव के बाद भी गंगा में बड़ी और छोटी नावों के संचालन पर पूरी तरह से बैन है।