- व्यापारी संगठनों और पुलिस के बीच हुई बैठक

- सभी व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी हुए शामिल

शहर में व्यापारियों की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर लगातार पुलिस कमिश्नर प्रयासरत हैं। पुलिसकर्मियों को भी सख्त चेतावनी दी गई कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने शुक्रवार को व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारी व कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक लाइन के सभागार में एक बैठक की। बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक सक्रिय एवं संवेदनशील बनाए जाने के लिए आवश्यक चर्चा की गई। चर्चा के दौरान व्यापारियों द्वारा उठाए गए कई मामलों पर पुलिस कमिश्नर द्वारा गंभीरता से विचार कर उसके निराकरण के लिए प्लान तैयार किया गया। बैठक में महानगर उद्योग व्यापार संघ, काशी व्यापार मण्डल, महानगर उद्योग समिति, लघु उद्योग भारती, इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन, सर्राफा, ऑटो मोबाइल, साड़ी समेत अन्य सभी व्यापार से जुड़े व्यापारी शामिल हुए।